Skip to main content

One Belt one road initiative

China's one belt one road initiative is basically China's attempt to counter US economic designs which are hampering Chinese economic prospects. This initiative in its essence is all about reviving a historical route of connectivity which would create new production networks all across its periphery and allow developed countries to access the Chinese market and enviable Forex reserves for their own infrastructural development. This would help China to bring next generation of reforms in its manufacturing by promoting high value added products in a rising domestic wage environment and export of low value products to developing economy with untapped labour potential.

India is also supporting Chinese desire to counter US economic designs in international sphere because in recent times it has been more of an impediment to Asian economies. Asian economy can't be sustainable if the chief market is technology intensive, quality sensitive with limited price elasticity and lies beyond pacific. India has confirmed its membership in AIIB and is engaging with China in all the financial aspects of the initiative.

But despite aggressive advertisement by China, India is treading cautious steps with regard to this initiative. Firstly, Chinese aims in this initiative weather it is purely economic or strategic too is ambiguous. India can't officially allow Chinese strategic presence in Indian Ocean when the Chinese are wary of India's economic interest in South China sea. Secondly, any talks on this initiative due to its nature must be multilateral, which China is cleverly avoiding. For example the Chinese have settled boundary disputes with all its neighbours except India which would have not been the case if talks were multilateral. Unilateral engagement with a profoundly rich and powerful country(China) can not be accepted by India which had indisputably held the position of leader of developing countries. Thirdly, India itself has started the 'Mausam' initiative whose future would be locked if Chinese 'One road, One belt' is accepted.

With regard to the history of Sino India relations I think the Indian stand is understandable and China must engage with sensitivity to Indian concerns, if it is serious about the economic goals of the initiative.

Comments

Popular posts from this blog

जब उसने चमत्कार बताया, तुमने अनुसंधान किया। जब उसने गरीबी को परवरदिगार की मर्जी बताया, तुमने इनकार किया। जब उसने तुम्हारे शोषण को अपना नैसर्गिक हक़ बताया, तुमने बगावत की। जब उसने धर्म के आधार पर हिंसा की, दुश्मन बनाये और राष्ट्र मांगा, तुमने विरोध किया, बगावत की, तोहमत झेली। तब आज क्यों हताश हो। झूठ का अंधकार चाहे लाखों योजन फैला हो, सच का दिया फिर भी उससे जूझता है। इसलिए नही की उसे झूठ को हराना है। बल्कि इसलिए, क्योंकि यही उसका धर्म है।
पाकिस्तान और पाकिस्तानीयत से बेइंतहा नफरत के बावजूद मैं ना तो अपने देश के मुसलमान भाइयों से शिकवा रखता हूँ और ना ही इस्लाम से। यही बात उन भटके हुए अपने हिन्दू भाइयों के लिए भी है। निजी जिंदगी में बेहद ईमानदार, मिलनसार और दयालू हिंदुओं को जानता हूँ जिनको बरगलाया गया। ये कौमी ज़हर बोया गया। उनके घरवालों ने उस्तादों ने किसी ने मौका ही नही दिया। जब कभी उनके दिल ने नफरत से ऊब कर सवाल पूछा तो पीट कर, बेइज़्ज़त कर उनको इस जहर को ही अपनी शिनाख्त बनाने को मजबूर किया गया। उस चड्ढी ब्रिगेड से बेइंतेहा नफरत का कारण यह भी है। जो लोग खुद की ज़िंदगी मे कभी ऐसी निर्दयता नही करेंगे, कभी ऐसी डकैती नही करेंगे वो भी अजनबियों के खौफ में ऐसे कुकर्मो का समर्थन करते हैं।
बिना देश के कोई देशभक्ति होती है क्या? नुकसान का हिसाब लगाना और गलती दोबारा ना दोहराया जाए इस पर भी जोर होना चाहिए।  पहले अच्छी खबर। अजेय समझे जाने वाले F-16 को भारत के मिराज 2000 ने मार गिराया। और हम ऐसा इसलिये कर पाए क्योंकि मिराज का हमने भारतीयकरण कर लिया है। इसका मतलब की विदेशी विमानों का भारत मे बनना बहुत जरूरी है। राफेल को इस लिहाज से भारत मे ही बनना चाहिए। मेरे विचार से मोदीजी को पुनर्विचार करना चाहिए और ये 36 विमानों वाली डील cancel कर के पुरानी मनमोहन सरकार वाली deal पर ही बात करनी चाहिए।  अब बुरी खबर। पिछले 15 दिनों में हमने 49 सिपाही, 5 सेना के आल्हा अफसर, 4 लड़ाकू पॉयलेट, और 2 लड़ाकू जहाज खो दिए। पाकिस्तानी जहाज़ दिन में घुस गया और उड़ता रहा हमारी सीमा में काफी देर तक। हमको जवाबी कार्यवाही करने में देर हुई है। अब इन सबके लिए कौन जिम्मेदार है? अजीत डोभाल देश की जनता के सामने जवाबदेह हैं। मुम्बई हमले के बाद गृहमंत्री ने इस्तीफा दिया था। इसके बाद NIA बनाई गई। CCTNS network शुरू करने की कवायद हुई। मनमोहन सरकार ने पहले अपने इदारे मज़बूत किये, लेकिन पाकिस्...